CGBSE 10th and 12th Results 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) आज (23 जून, 2020) 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 11 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in है। जिन छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं, वह रिजल्ट घोषित होने के बाद यहां इस वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट - cgbse.nic.in पर जाएं
- CGBSE 10वीं परिणाम 2020 या CGBSE 12वीं परिणाम 2020 पर क्लिक करें
- नए पेज पर जरूरी क्रेडेंशियल भरें
- 10वीं या 12वीं की परिणाम दिखेगा
- अब इसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।
और कहां देख सकते हैं रिजल्ट?
Cgbse.nic.in के अलावा Results.cg.nic.in और Indiaresults.com पर भी CGBSE 10th and 12th Results 2020 देखा जा सकता है। हालांकि, हम आपसे अनुरोध करेंगे कि पहले आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर ही रिजल्ट चेक करें। अगर यहां कोई परेशानी आती है, तब ही किसी और वेबसाइट पर चेक करें।
2019 का रिजल्ट
CGBSE ने 2019 में 10 मई को बोर्ड के परिणाम घोषित किए थे। कक्षा 10 के लिए पास प्रतिशत 68% था और कक्षा 12 के लिए 78.45% था। इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण CGBSE को बोर्ड की कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। बोर्ड ने बाद में बाकि विषयों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया और घोषणा की कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रद्द की गए परीक्षाओं में अंक दिए जाएंगे।
Latest Education News