A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE 12th Results 2020: पूर्वी दिल्ली की 2 छात्राओं ने हासिल किए 99 और 98 प्रतिशत से अधिक अंक

CBSE 12th Results 2020: पूर्वी दिल्ली की 2 छात्राओं ने हासिल किए 99 और 98 प्रतिशत से अधिक अंक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें 88.78 फीसदी विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। सोमवार को घोषित किए गए 12वीं के बोर्ड के नतीजों में तिरुवनंतपुरम प्रथम स्थान पर रहा है।

<p>CBSE 12th results 2020 declared 2 girls from East Delhi...- India TV Hindi Image Source : PTI CBSE 12th results 2020 declared 2 girls from East Delhi have scored 99 and 98 percent marks

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें 88.78 फीसदी विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। सोमवार को घोषित किए गए 12वीं के बोर्ड के नतीजों में तिरुवनंतपुरम प्रथम स्थान पर रहा है। लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन ने 100 प्रतिशत यानी 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं। वहीं पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा खुशी अरोड़ा ने हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, सोशियोलॉजी और फाइन आर्ट्स में 100-100 नंबर व इकॉनॉमिक्स में 99 नंबर सहित 99.8 प्रतिशत अंक हासिल लिए हैं।

बार जवाहर नवोदय विद्यालय 98.70 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ टॉप पर हैं। केंद्रीय विद्यालय के 98.62 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 94.94 फीसदी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 91.56 फीसदी है। दिल्ली के सरकारी स्कूल की बात करें तो प्रतिभा विकास विद्यालय सूरजमल विहार का रिजल्ट 100 रहा है। यहां दो विषय में 100-100 नंबर सहित 98.4 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स की छात्रा ज्योतिर्मयी ने स्कूल में टॉप किया है। पिछले साल भी इसी स्कूल की छात्रा ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के परिणाम में कुल 88.78 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बीते वर्ष 83.40 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए थे। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 12वीं के बोर्र्ड परिणाम में 5 फीसद का सुधार आया है। 12वीं के इन परीक्षा परिणामों में 92.15 प्रतिशत छात्राएं और 86.19 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वही ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 66.66 फीसदी रहा है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, सीबीएसई ने देशभर के सभी संबंधित स्कूलों को उनके छात्रों का रिजल्ट भिजवा दिया है। अब छात्र अपने स्कूल से परीक्षा परिणाम हासिल कर सकते हैं। इस वर्ष असफल छात्रों के लिए फेल की जगह एसेंशियल रिपीट शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

निशंक ने परिणाम घोषित होने की जानकारी दी। बेंगलरू में सीबीएसई की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 97.05 फीसदी रहा है। सीबीएसई ने इस साल अभी तक मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। वहीं दिल्ली वेस्ट का रिजल्ट 94.6 फीसदी है। दिल्ली का ओवरऑल रिजल्ट 94.39 फीसदी रहा है। गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण 12वीं कक्षा की कई परीक्षाएं नहीं ली जा सकी जा सकीं। शेष रह गई इन परीक्षाओं का मूल्यांकन अन्य परीक्षाओं में हासिल किए गए अंकों के आधार पर किया गया है।

Latest Education News