CBSE 12th Result 2019: सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, 83.4% छात्र सफल, हंसिका और करिश्मा बनीं टॉपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस साल करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सीबीएसई सेक्रटरी अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक सभी जोन के नतीजे एक साथ घोषित किए गए हैं। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
CBSE 12th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है। दोनों ने ही 499 मार्क्स हासिल किए हैं। टॉप पोजिशन के साथ ही सेकेंड टॉपर के लिए भी टाई हुआ है। सेकेंड रेंक के लिए 498 अंकों के साथ तीन लड़कियों में टाई हुआ है। इसमें पहली है उत्तराखंड के ऋषिकेश के निर्मल आश्रम, दीपमाला पब्लिक स्कूल की गौरंगी चावला। गौरंगी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही हरियाणा के जिंद के बीआरएसके पब्लिक स्कूल की भाव्या और रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय की एश्वर्या ने सीबीएसई परीक्षाओं में दूसरी रैंक हासिल की है।
परीक्षा में 83.4 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। सीबीएसई के अनुसार इस बार की परीक्षा में 88.7 प्रतिशत लड़कियां सफल हुई हैं। वहीं 79.5 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं। साथ ही 83.3% ट्रांसजेंडर पास हुए हैै। इस साल करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर सीबीएसई 12वीं परिणाम 2019 देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट (CBSE Board 10th, 12th Result) देखने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा।
त्रिवेंद्रम जोन अव्वल
सभी जोन के नतीजे एक साथ घोषित किए गए हैं। 98.2% पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम जोन का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। वहीं चेन्नई में पास प्रतिशत 92.93% रहा है। दिल्ली की बात करें तो यहां पास प्रतिशत 91.87% है।
इस साल जल्दी आए नतीजे
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी। बता दें कि चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया गया था। सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आपको बता दें कि सीबीएसई ने पिछले साल 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) 29 मई 2018 को जारी किया गया था। जबकि बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट (CBSE Class 12 Result) 26 मई 2018 को जारी किया गया था।
उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं छात्राओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में दिल्ली की छात्राओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली से करीब 27,22,71 छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है। इस साल देशभर के 4,974 परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ विदेश के 78 सेंटर्स पर भी एग्जाम हुआ था।
CBSE 12th Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक- स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट (10वीं या 12वीं जिसका भी रिजल्ट देखना हो) के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.
SMS से जान सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई का परिणाम एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए अलग अलग नंबर जारी किए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्लास की डिटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइडिया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।
Live updates : CBSE 12th Result 2019
- May 02, 2019 2:57 PM (IST)
प्रधानमंत्री ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
- May 02, 2019 2:08 PM (IST)
SMS से जान सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई का परिणाम एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए अलग अलग नंबर जारी किए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्लास की डिटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइडिया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।
- May 02, 2019 2:05 PM (IST)
एक नज़र में सीबीएसई 12वीं के परिणाम
कुल सम्मिलित विद्यार्थी - 13 लाख
छात्र - 7,48,498
छात्राएं - 5,38,861
सफल प्रतिशत - 83.4
सर्वश्रेष्ठ रीजन - त्रिवेंद्रम 98.2%
छात्रों का पास प्रतिशत - 79.4
छात्राओं का पास प्रतिशत - 88.7 - May 02, 2019 2:02 PM (IST)
सरकारी स्कूलों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन: जावड़ेकर
मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि इस बार सरकारी स्कूलों को प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।
- May 02, 2019 1:57 PM (IST)
दिव्यांग श्रेणी में लवण्या बालकृष्णन प्रथम
दिव्यांग श्रेणी में भी छात्रा ने ही बाजी मारी है। इसमें गुरुग्राम के हेरिटेज स्कूल की छात्रा लवण्या बालकृष्णन ने टॉप किया है। लवण्या को 389 अंक प्राप्त हुए हैं।
- May 02, 2019 1:55 PM (IST)
94299 छात्रों को मिले 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक
सीबीएसई द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस बार परीक्षाओं में 83 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं। इसमें से 90299 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। वहीं 99202 (8.23%) छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है।
- May 02, 2019 1:54 PM (IST)
थर्ड रैंक में 18 छात्र-छात्राएं
परीक्षा में 497 अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं ने तीसरी रैंक हासिल की है। परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाले कुछ 18 छात्र हैं। जिनमें से 11 लड़कियां हैं।
- May 02, 2019 1:46 PM (IST)
सेकेंड टॉपर के लिए भी टाई
टॉप पोजिशन के साथ ही सेकेंड टॉपर के लिए भी टाई हुआ है। सेकेंड रेंक के लिए 498 अंकों के साथ तीन लड़कियों में टाई हुआ है। इसमें पहली है
उत्तराखंड के ऋषिकेश के निर्मल आश्रम, दीपमाला पब्लिक स्कूल की गौरंगी चावला। गौरंगी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही हरियाणा के जिंद के बीआरएसके पब्लिक स्कूल की भाव्या और रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय की एश्वर्या ने सीबीएसई परीक्षाओं में दूसरी रैंक हासिल की है। - May 02, 2019 1:20 PM (IST)
हंसिका डीपीएस गाजियाबाद की छात्र हैं। वहीं करिश्मा मुजफ्फरनगर की हैं।
- May 02, 2019 1:18 PM (IST)
- May 02, 2019 1:10 PM (IST)
सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है। दोनों ने ही 499 मार्क्स हासिल किए हैं।
- May 02, 2019 1:08 PM (IST)
त्रिवेंद्रम जोन अव्वल
98.2% पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम जोन का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। वहीं चेन्नई में पास प्रतिशत 92.93% रहा है। दिल्ली की बात करें तो यहां पास प्रतिशत 91.87% है।
- May 02, 2019 1:06 PM (IST)
इस बार की परीक्षा में 88.7 प्रतिशत लड़कियां सफल हुई हैं। वहीं 79.5 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं। साथ ही 83.3% ट्रांसजेंडर पास हुए: CBSE
- May 02, 2019 1:04 PM (IST)
इस साल देशभर के 4,974 परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ विदेश के 78 सेंटर्स पर भी एग्जाम हुआ था।
- May 02, 2019 1:03 PM (IST)
परीक्षा में 83.4 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है।
- May 02, 2019 12:58 PM (IST)
पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 26 मईं और 12वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था।
- May 02, 2019 12:58 PM (IST)
बता दें कि चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया गया था।
- May 02, 2019 12:48 PM (IST)
सभी जोन के नतीजे एक साथ घोषित किए गए हैं।
- May 02, 2019 12:48 PM (IST)
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर सीबीएसई 12वीं परिणाम 2019 देख सकते हैं।
- May 02, 2019 12:48 PM (IST)
इस साल करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
- May 02, 2019 12:48 PM (IST)
परीक्षा में 83 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है।
- May 02, 2019 12:48 PM (IST)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं।
- May 02, 2019 12:36 PM (IST)
नतीजे घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- May 02, 2019 12:36 PM (IST)
सभी जोन के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।
- May 02, 2019 12:36 PM (IST)
सीबीएससी 12.40 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों की घोषणा करेगा।
- May 02, 2019 12:35 PM (IST)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के रिजल्ट अब से थोड़ी देर में जारी किए जाएंगे।