CBSE Class 12 Compartment Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। सीबीएसई ने पहले ही आधिकारिक अधिसूचना दे दी थी कि कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि इस साल लीक प्रूफ एग्जाम कराने के लिए बोर्ड ने प्रयोग भी किया था। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और पासवर्ड ईमेल के जरिए भेजे गए थे।
आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर के लीक होने के चलते सीबीएसई की साख दांव पर लग गई थी। हालांकि इस बार परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई और कहीं से किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई। इस साल करीब 2 लाख छात्रों ने दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी। इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन जून 2018 में शुरू हो गया था, जबकि परीक्षा जुलाई 2018 में ली गई थी।
छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले CBSE की ऑफिशल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद आपको होमपेज पर सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
- इस लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर डालकर सबमिट कर दें।
- आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।
- इसे सेव करके प्रिंट कर लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल किया जा सके।
Latest Education News