A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर की पूरी लिस्ट

CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर की पूरी लिस्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। इस साल 13 छात्रों ने टॉप करते हुए 500 में से 499 अंक हासिल किए है।

cbse 10th results 2019- India TV Hindi cbse 10th results 2019

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। इस साल 13 छात्रों ने टॉप करते हुए 500 में से 499 अंक हासिल किए है। वहीं दूसरे क्रमांक पर 25 छात्रों ने दूसरी पोजिशन प्राप्‍त की है। इन्‍हें 498 अंक मिले हैं। 2018 की तुलना में इस साल CBSE के रिजल्ट में 4.40 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल 91.10 फीसदी छात्र सफल हुए जबकि पिछले साल यह आंकडा 86.70 फीसदी था।

cbse 10th results 2019

सिद्धांत पेनगोरिया- लोटस वैली इंटरनेसनल स्कूल, नोएडा, गौतमबुद्धनगर, यूपी- देहरादून जोन- पुरुष- 499 नंबर

दिव्यांश वाधवा- बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा, गौतम बुद्धनगर, यूपी- देहरादून जोन- पुरुष- 499 नंबर

योगेश कुमार गुप्ता- सैंट पैट्रिक्स स्कूल, शीतला चौकिया, जौनपुर, यूपी- प्रयागराज जोन- पुरुष- 499 नंबर 

cbse 10th results 2019

त्रिवेंद्रम में 99.85%, चेन्‍नई में 99%, अजमेर में 95.89% छात्र सफल हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीबीएसई दोपहर 3 बजे 10वीं के नतीजों की घोषणा करने वाली थी, लेकिन 2:30 के आसपास ही नतीजे घोषित कर दिए। आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्‍ट  www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर जारी किया गया है। इस बार 18 लाख बच्चों ने सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा दी है।

देखें CBSE टॉपर की पूरी लिस्ट

टॉपर की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Latest Education News