नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ओवर ऑल बोर्ड का रिजल्ट 91.10% रहा है। त्रिवेंद्रम जोन में सबसे ज्यादा 99.85, चेन्नई जोन में 99.00, अजमेर जोन में 95.89, पंजकुला में जोन 93.72, प्रयागराज जोन में 92.55, भुवनेश्वर जोन में 92.32, पटना जोन में 91.86, देहरादून जोन में 89.04, दिल्ली जोन में 80.97 और गुवाहाटी जोन में 74.49 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर की पूरी लिस्ट
वहीं, बोर्ड के विदेशों के स्कूलों का रिजल्ट 98.75% रहा है। CBSE के विदेशों को स्कूल में 10वीं के लिए कुल 23,697 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 23,494 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं और कुल 23,200 विद्यार्थी पास हुए हैं। बता दें कि साल 2018 मे ं कुल 23,911 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 23,787 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं और कुल 23,388 विद्यार्थी पास हुए हैं।
क्या है 10वीं का रिजल्ट देखने का तरीका? - बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in या www.cbse.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर, 'कक्षा 10 परिणाम 2019' पर क्लिक करें।
- दिए गए फील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट ’पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
Latest Education News