नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में cbse के 10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर चिंता सता रही है। छात्र बेसब्री से रिजल्ट घोषित होने का इतंजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण CBSE ने कई परीक्षा को स्थगित कर दिया है। ऐसे में छात्रों के मन में केवल एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट कब घोषित करेगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, cbse शेष परीक्षाओं को आयोजित करने के बाद मई के अंत तक रिजल्ट जारी कर देगा। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षाओं के बारे में चिंता न करें , स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं cbse.nic.in
- बेवसाइट पर दिए गए result लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर भरकर सबमिट करें
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट का प्रिंटऑट निकालकर रख लें।
Latest Education News