BSEH HOS 12th result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2020 की सीनियर सेकेंडरी (फ्रैश) एवं सब्जेक्ट टू बी क्लीयर (सी.टी.पी.)/ (रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम, 23 जुलाई, 2020 को घोषित किया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी ओपन (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 33 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल हो पाए। यहां भी बेटियों ने बाजी मारी। बेटियों का पास प्रतिशत 41.06 रहा जबकि 28.85 फीसदी ही लड़के पास हुए।
3 स्टेप्स में चेक करें hos 12th result 2020-
1- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
2- यहां Senior Secondary (HOS) Examination result march 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब अपना रोल नंबर, सेंटर कोड आदि की सूचना भरकर सब्मिट बटन दबाएं और अपना रिजन्ट चेक करें।
Latest Education News