BSEB Olympiad 2020: जो उम्मीदवार BSEB Olympiad 2020 के नतीजे का इतंजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल बिहार बोर्ड ने जिला स्तर पर आयोजित बीएसईबी ओलंपियाड का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड (BSEB) की जिला स्तरीय ओलंपियाड दो चरण में आयोजित की गई थी। इस ओलंपियाड का आयोजन 18 दिसंबर 2019 और 29 जनवरी 2020 को हुआ था। इस ओलंपियाड में विज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई थी।
ऐसे करें BSEB Olympiad 2020 का रिजल्ट चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- मेन पेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता / ओलंपियाड का परिणाम – (2019- 2020)” लिखा हो।
- एक नया पेज डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- वेब पेज पर दिए गए ड्रॉप डाउन बॉक्स से जिले का चयन करें।
- रिजल्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें।
Latest Education News