नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) 10वीं क्लास के नतीजे आ सकते हैं लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आज नतीजे आने की खबर के बाद से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in क्रैश हो गई है और वो खुल नहीं रही।
इससे पहले खबर आई थी कि आज कभी भी नतीजे जारी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक BSEB ने कॉपी चेकिंग का काम खत्म करने के बाद नतीजे तैयार कर लियए हैं और बुधवार को किसी भी टाइम 10वीं कक्षा का नतीजा जारी हो सकता है।
बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी जो कि 25 फरवरी 2020 को ख़त्म हुई। उसके बाद बोर्ड कि कापियों का मूल्यांकन शुरू हुआ परन्तु कुछ दिनों के बाद कोरोना वायरस कोविड -19 का प्रकोप और देश व्यापी लॉकडाउन होने के कारण मूल्यांकन कार्य स्थगित कर देना पड़ा। जिसके कारण बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को जारी करने में करीब डेढ़ महीने की देरी हो गई। यदि रिजल्ट के सभी कार्य बोर्ड के शेड्यूल के अनुसार होते तो बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मार्च – अप्रैल माह में घोषित कर दिया जाता।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. इंटरनेट पर BSEB की वेबसाइट खोलें
2. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और सबमिट करें
4. अब मांगी गई डीटेल्स डालें और सबमिट करें
5. सबमिट करते ही रिजल्ट आपको मिल जाएगा
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
- biharboardonline.bihar.gov.in
- biharboard.online
- onlinebseb.in
- bsebresult.online
Latest Education News