A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स ओडिशा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ओडिशा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Odisha) ने दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

ओडिशा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक- India TV Hindi Image Source : PTI ओडिशा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

भुवनेश्वर: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Odisha) ने दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। ओडिशा बोर्ड ने सोमवार को नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने यह नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जारी किए हैं। जिन विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी है, वह इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

कैसे देखें रिजल्ट?
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं
  • दसवीं कक्षा के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
  • मांगी गई जरूरी जानकारी भरें
  • जानकारी को सबमिट करें
  • जानकारी सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजस्ट को भविष्ट के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।

मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं रिजल्ट

अगर आपके पास इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। आप अपना रिजल्ट मोबाइल से मैसेज करके भी पा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 5676750 पर एक मैसेज भेजना होगा। मैसेज में आपको OR10 लिखना होगा और फिर उसे 5676750 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर ही रिजल्ट मिल जाएगा।

5.6 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी 10वीं की परीक्षाएं

बता दें कि इस साल 5.6 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जो काफी लंबे वक्त से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं पर कोरोना वायरस की प्रभाव नहीं पड़ा था। यह परीक्षाएं लॉकडाउन लागू होने से पहले आयोजित हो चुकी थीं। लेकिन, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इन परीक्षाओं के रिजल्ट पर प्रभाव जरूर पड़ा है।

Latest Education News