BPSSC: बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रिलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से करें चेक
बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन, BPSCC ने बिहार पुलिस SI रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है।
BPSSC Bihar Police SI Result 2020: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन, BPSCC ने बिहार पुलिस SI रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार बिहार पुलिस प्रारंभिक परीक्षा मे शामिल हुए थे वे परिणाम BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी- bpssc.bih.nic.in. पर जाकर देख सकते हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक इस परीक्षा में 50072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जो अप्रैल-मई में आयोजित की जा सकती है।
बता दें कि दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षकों के 2446 पदों के लिए 22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर राज्यभर में 495 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा ली गई थी। आयोग ने सोमवार को इसका परिणाम घोषित कर दिया है। पद के मुकाबले करीब 20 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है।
कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
- अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
80 आवेदन बाहरी राज्यों के-
दारोगा बहाली की परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे। 80 हजार के करीब ऐसे आवेदन हैं जो दूसरे राज्यों के रहनेवाले हैं। इसमें ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश और झारखंड के अभ्यर्थियों की थी।
शारीरिक परीक्षा के लिए 6 गुना होगा चयन
मुख्य परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर पद के मुकाबले 6 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा।