A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 56वीं से 59वीं कॉमन कंबाइंड मेन परीक्षा के परिणाम किए घोषित, यहां देखें रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 56वीं से 59वीं कॉमन कंबाइंड मेन परीक्षा के परिणाम किए घोषित, यहां देखें रिजल्ट

Bihar Public Service Commission (BPSC) Main Results has been declared, Now candidates can check their BPSC results at official websites bpsc.bih.nic.in

सभी उम्मीदवार परीक्षा...- India TV Hindi Image Source : PTI सभी उम्मीदवार परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 56वीं से 59वीं कॉमन कंबाइंड मेन (लिखित) कम्पिटेटिव परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए आपको बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आयोग का आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर लॉगइन करने के बाद आपको  ‘Results: 56th to 59th Common Combined Main (Written) Competitive Examination.’ के लिंक पर जाना होगा। यहां क्लिक करने के बाद इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर अपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे। इसके अलावा आयोग ने परिणाम को पटना के बेली रोड़ स्थित अपने ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया है।

ये परीक्षा 8 जुलाई 2016 से 30 जुलाई 2016 तक और 13 नवंबर 2016 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 1933 उम्मीदवार सफल हुए हैं जो अब इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे। आयोग सफल हुए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत् रूप से डाक भेजकर इंटरव्यू के लिए बुलाएगा। इसके अलावा इस परीक्षा से जुड़ी आगे किसी भी प्रकार की सूचना आयोग अपनी वेबसाइट पर भी जारी करेगा। इन पदों के लिए थी नियुक्ति- बिहार प्रशासनिक सेवा; बिहार पुलिस सेवा; पुलिस उपाधीक्षक; बिहार वित्त सेवा; जिला समादेष्टा; उत्पाद निरीक्षक; सहायक योजना पदाधिकारी/सहायक निदेशक; बिहार प्रोबेशन सेवा (प्रोबेशन अधिकारी); ग्रामीण विकास पदाधिकारी; नगर कार्यपालक पदाधिकारी; बिहार शिक्षा सेवा।

Latest Education News