A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी, Check BSEB 12वीं रिजल्ट 2018 @ bsebresults.ac.in

Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी, Check BSEB 12वीं रिजल्ट 2018 @ bsebresults.ac.in

Bihar Board 12th Result 2018 declared: बिहार बोर्ड 12thसाइंस, आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा के परिणाम घोषित । स्टूडेंट्स BSEB बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, bsebssresult.com/bseb/, और biharboardonline.bihar.gov.in पर बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स आर्ट्स रिजल्ट २०१८ के रिजल्ट चेक कर सकते है|

<p>kalpana kumari</p>- India TV Hindi kalpana kumari

BSEB (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड), Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12th) साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in, bsebssresult.com/bseb/, और biharboard.ac.in पर बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स आर्ट्स रिजल्ट २०१८ के रिजल्ट चेक कर सकते है| इस परीक्षा में करीब 12 लाख छात्र बैठे थे जिनके भविष्य का फैसला बुधवार को होगा। बिहार बोर्ड की 2018 की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2018 तक चलीं थीं जबकि इसके लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 जनवरी 2018 से 25 जनवरी 2018 तक चलीं थीं। अगर पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए थे, आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। इस साल रिजल्ट कुछ बेहतर रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

बिहार सरकार ने 12वीं टॉपर्स को लिए की स्कॉलरशिप की घोषणा

12वीं के टॉपर्स के लिए बिहार सरकार ने स्कॉलरशिप की भी घोषणा की है। टॉप 5 स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन डिग्री के दौरान हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा फर्स्ट टॉपर को 1 लाख रुपये कैश, लैपटॉप और किंडल-ई-रीडर भी सरकार द्वारा दिया जाएगा। वहीं, सेकेंड टॉपर को 75000 रुपये कैश और थर्ड टॉपर को 50000 रुपये के साथ लैपटॉप दिया जाएगा। चौथा और पांचवा स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 15000 रुपये और लैपटॉप दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट Bihar Board 12th Result 2018 Live Update : 
5:01: NEET की टॉपर कल्‍पना कुमारी ने बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा को भी टॉप कर लिया है। 
5:00PM : BSEB बिहार बोर्ड परीक्षा 2018 के साइस, कला और कामर्स वर्ग का परीक्षा परिणाम आज घोषित होने से जो छात्र दिल्‍ली विवि में प्रवेश लेना चाहते हैं वह कल तक अपना आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जून तक है।
4:53 : बिहार बोर्ड परीक्षा 2018 में विज्ञान वर्ग में छात्रों की सफलता का प्रतिशत गत वर्ष की तुलना में 15 फीसदी छात्र अधिक पास हुए है।

तीनों टॉपर लड़कियां

नीट की टॉपर कल्पना कुमारी ने बिहार 12वीं परीक्षा को भी टॉप किया। 12वीं की परीक्षा में कुल 1292053 छात्र बैठे थे। इसमें आर्ट्स में 61.32 फीसदी, कॉमर्स में 91.32 और विज्ञान में 44.71 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। नीट टॉपर कल्पना कुमार ने साइंस, निधि सिन्हा ने कॉमर्स और कुसुम कुमारी ने आर्ट्स में टॉप किया है।

Step to Check BSEB Bihar Board Intermediate (बिहार बोर्ड 12th साइंस कॉमर्स, आर्ट्स रिजल्ट) 2018

  1. सबसे पहले बिहार स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेंकेंड्री एजुकेशन (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।
  2. इसके बाद इसके बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट(12वीं) रिजल्ट के लिए क्लिक करें।
  3. वहां मांगी गई डीटेल्स जैसे नाम, रोलनंबर निर्धारित जगहों पर भरें और फिर सब्मिट करें।
  4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

Latest Education News