BSEB Bihar Board 10th Results 2020: बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का इतंजार और तमाम अटकलों के बाद आखिरकार आज यानी कि 22 मई 2020 को 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड यानी कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) दोपहर 2 बजे के बाद किसी भी वक्त नतीजों की घोषणा कर सकता है। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा।
SMS के जरिए रिजल्ट कैसे चेक करें
छात्र अपने फोन पर अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रारूप में एक एसएमएस - बीएसईबी रोलएलएनआरई - 56263 पर भी भेज सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी जो कि 25 फरवरी 2020 को ख़त्म हुई। उसके बाद बोर्ड कि कापियों का मूल्यांकन शुरू हुआ परन्तु कुछ दिनों के बाद कोरोना वायरस कोविड -19 का प्रकोप और देश व्यापी लॉकडाउन होने के कारण मूल्यांकन कार्य स्थगित कर देना पड़ा। जिसके कारण बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को जारी करने में करीब डेढ़ महीने की देरी हो गई। यदि रिजल्ट के सभी कार्य बोर्ड के शेड्यूल के अनुसार होते तो बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मार्च – अप्रैल माह में घोषित कर दिया जाता।
Latest Education News