A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Assam HSLC Result 2019: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, वेबसाइट और मोबाइल पर ऐसे देखें

Assam HSLC Result 2019: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, वेबसाइट और मोबाइल पर ऐसे देखें

Assam SEBA HSLC results 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (SEBA) 15 मई को 10 वीं कक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर घोषित कर सकता है।

Assam HSLC Result 2019- India TV Hindi Assam HSLC Result 2019

Assam SEBA HSLC results 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (SEBA) 15 मई को 10 वीं कक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर घोषित कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वो इसे अन्य वेबसाइटों जैसे results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, www.examresults.net पर भी देख सकेंगे।

असम SEBA HSLC परिणाम 2019: ऐसें देखें अपना रिजल्ट:

1: आधिकारिक वेबसाइट यानी sebaonline.org पर जाएं
2: उस पर क्लिक करें जहां कक्षा 10 वीं का परिणाम लिखा है
3: एक नया पेज खुलेगा
4: सभी आवश्यक जानकारी भरें, उदाहरण के लिए अपना रोल नंबर
5: सबमिट बटन पर क्लिक करें
6: आपको आपका परीक्षा परिणाम दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए प्रिंट आउट लें।

असम SEBA HSLC परिणाम 2019 देखने के लिए आप इन वेबसाइटों को पर जा सकते है- 

Sebaonline.org
Resultsassam.nic.in
www.examresults.net
www.assamonline.in
assamjobalerts.com
assamresult.in

असम SEBA HSLC परिणाम 2019 मोबाइल पर ऐसे देखें

बीएसएनएल ग्राहक:

एसएमएस में जाकर टाइप करें एसईबीए 18, उसके बाद गेप दें और अपना रोल नंबर टाइप करें और इसे 57766 पर भेज दें।

आइडिया, वोडाफोन और जियो ग्राहक:

एसएमएस में जाकर AS10 टाइप करें उसके बाद एक स्पेस दें फिर उम्मीदवार का रोल नंबर टाइप करें और इसे 5883111 पर भेज दें। छात्र SEBA ऐप के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

असम की 10वीं क्लास की 2019 की परीक्षा इस साल 12 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक आयोजित की गई थी जिसमें चार लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित कराईं गईं थीं। साथ ही साथ असम बोर्ड ने 2018 की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 31 मई को घोषित किया था।

Latest Education News