APTET Results 2018 : कमिश्नर ऑफ स्कूल एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ आंध्र प्रदेश (CSE AP) ने आंध्र प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (AP TET-2018) रिजल्ट की घोषणा कर दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.apcfss.in और aptet.apcfss.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा कमिश्नर ऑफ स्कूल एजुकेशन के हेटक्वॉर्टर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर की गई। राज्य के शिक्षा मंत्री गंटा श्रीनिवास राव ने नतीजों की घोषणा की। AP TET रिजल्ट के साथ ही AP TET रैंक कार्ड या AP TET की मार्कशीट भी रिलीज की गई है।
आपको बता दें कि AP TET में 3 लिखित परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं के नाम पेपर l, पेपर 2A, और पेपर 2B थे। 10 जून से 12 जून के बीच आयोजित की गई पेपर-1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाने का मौका मिलेगा। 13 जून से 19 जून के बीच आयोजित की गई पेपर II A की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने का मौका मिलेगा। वहीं, पेपर II (B) की परीक्षा का आयोजन 21 जून 2018 को किया गया था।
AP TET-2018 की परीक्षा 13 जिलों में आयोजित की गई थी और इसमें 3,70,576 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया, जबकि आवेदकों की संख्या 397957 थी। आइए, अब आपको बताते हैं APTET Result 2018 चेक करने का आसान तरीका।
ऐसे चेक करें APTET Result 2018:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.apcfss.in पर जाएं।
- इसके बाद 2018 APTET Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डीटेल्स को भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
- आपको सलाह दी जाती है कि अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें।
Latest Education News