A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स AP Inter Results 2018: आंध्र प्रदेश इंटर सेकंड ईयर का रिजल्ट घोषित, bieap.gov.in पर करें चेक

AP Inter Results 2018: आंध्र प्रदेश इंटर सेकंड ईयर का रिजल्ट घोषित, bieap.gov.in पर करें चेक

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे थे...

AP Inter Results 2018: Andhra Pradesh Intermediate 2nd year results declared | PTI Photo- India TV Hindi AP Inter Results 2018: Andhra Pradesh Intermediate 2nd year results declared | PTI Photo

अमरावती: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार की परीक्षा में कुल 73.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। AP Inter Results 2018 में वोकेशनल कोर्सेज का परिणाम शामिल नहीं है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर क्लिक करके भी रिजल्ट को चेक किया जा सकता है।

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं फरवरी 2018 से लेकर मार्च 2018 तक चली थीं। इस बार की परीक्षा में 5,42,831 छात्र बैठे थे जिसमें 73.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के रिजल्ट देखने से सर्वर की समस्या भी पैदा हो गई है। यही वजह है कि बोर्ड की वेबसाइट लोड होने में काफी वक्त लग रहा है, हालांकि परीक्षा बोर्ड इस तरह के हालात से निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। इसके अलावा राज्य के परीक्षार्थियों को 10वीं के रिजल्ट का भी इंतजार है, लेकिन इसकी संभावित तारीख अभी तक पता नहीं चल पाई हैं।

क्षेत्रवार बात करें तो कृष्णा से 84 प्रतिशत, नेल्लोर से 72 प्रतिशत, और गुंटुर से 76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं कडाफ से 52 और श्रीकुलम से 67 प्रतिशत छात्रों ने इंटर की परीक्षा पास की है। सरकारी कॉलेजों की बात करें तो विजयनगर से 80 प्रतिशत, वेल्लोर श्रीकुलम से 70 प्रतिशत और चित्तोर से 60 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश को BIEAP नाम से भी जाना जाता है। यह बोर्ड राज्य में इंटर की परीक्षाएं आयोजित कराता है।

यहां चेक करें अपना रिजल्ट-

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर चेक कर सकते हैं। 

इसके अलावा http://www.examresults.net/ap-board-result/ पर भी क्लिक करके देख सकते हैं।

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

- सबसे पहले आंध्र प्रदेश एजुकेशन बोर्ड (बीआईईएपी) की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर जाए

- यहां AP Intermediate  Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें

- इसके अगले पेज पर रोल नंबर डाले और सबमिट करें

- आपके सामने रिजल्ट खुलेगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

Latest Education News