नई दिल्ली। एपी ग्राम सचिवालय रिजल्ट 2019 आ चुका है। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए gramasachivalayam.ap.gov.in और vsws.ap.gov.देख सकते हैं। आपको बता दें कि 1.2 लाख रिक्तियों के लिए करीब 21 लाख 70 हजार आवेदन किए थे, जिसके बाद 1-8 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी।
इन्होंने किया टॉप
इस परीक्षा में पहला स्थान पाया है अनंतपुर की जी.अनिथम्मा ने जिन्होंने कैटेगरी 1 में 150 में से 112.25 अंक हासिल किए हैं। दूसरा स्थान मिला है गंजवारापू लोवाराजू ने, उन्हें 111.5 अंक मिले हैं। तीसरा स्थान पाया है वेंकटारमी रेड्डी ने, जिन्हें 111.25 अंक प्राप्त हुए हैं। कैटेगरी 2 में 120.5 अंक हासिल करने वाले संपतराव दिलीपु ने टॉप किया है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
आपको बता दें कि इस परीक्षा के तहत पंचायत सेक्रेटरी, वीआरओ, एमपीईओ, एनिमल हसबेंड्री असिस्टेंट, विलेश फिशरीज, सेरीकल्चर होर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, एएनएम, इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट, ग्रामीण इंजीनियर, वेलफेयर असिस्टेंट, वूमेन पुलिस अटेंडेंट, डिजिटल असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती होनी है।
Latest Education News