Andhra Pradesh Board Inter Results 2020: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) कल (शुक्रवार) यानी 12 जून को इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट (Inter Results 2020) घोषित कर दिया है। जो छात्र एपी इंटर परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित हुए थे,वे स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @bie.ap.gov.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि एपी बोर्ड इंटर रिजल्ट को पहले ही घोषित किया जाना था परन्तु कोरोना महामारी के कारण घोषित करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी।
बता दें फर्स्ट और सेकेंड ईयर दोनों के लिए एपी इंटर परीक्षाएं आधिकारिक परीक्षा की तारीख के अनुसार आयोजित की गई थीं, जो 4 मार्च 2020 से शुरू हुई और 21 मार्च 2020 को समाप्त हुई थी।
AP Inter Results 2020 ऐसे चेक करें रिजल्ट
- BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं।
- AP Inter Results 2020 के लिये दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य विवरण भरें।
- अपने डिटेल्स दें और Submit करें।
- आपका AP Intermediate Result 2020 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- PDF फॉर्मेट में दिये गए AP Inter Results मार्कशीट को डाउनलोड करें।
Latest Education News