AIIMS Raipur Assistant Result 2019: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS रायपुर ने टेक्निकल असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एम्स टेक्निकल असिस्टेंट परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एम्स रायपुर की ओर से इस परीक्षा के जरिए टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) रायपुर ने AIIMS रायपुर ने टेक्निकल असिस्टेंट एग्जाम 2019 रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, टेक्नीक) के लिए आयोजित सीबीटी में प्राप्त किए गए अपने अंकों की भी जांच कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए कुल 30 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इनमें से 15 पद टेक्निकल असिस्टेंट (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, MLT) और 15 पद टेक्निकल असिस्टेंट (ओटी) के लिए हैं. जारी किए गए रिजल्ट में उम्मीदवार सीबीटी में मिलें अपने अंकों को भी चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर अपने एम्स टेक्निकल असिस्टेंट 2019 रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
How To Download AIIMS Raipur Assistant Result 2019: एम्स रायपुर असिस्टेंट रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड - सबसे पहले उम्मीदवार एम्स रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर ही दिख रहे Assistant 2019 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
- पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
- उम्मीदवार एम्स असिस्टेंट रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Latest Education News