UPSEE Counselling 2019: आज से काउंसलिंग शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल और जरूरी जानकारी
यूपीएसईई काउंसलिंग 2019- AKTU की काउंसलिंग शुरू, जारी किया काउंसलिंग का शेड्यूल जानें अहम तारीखें और पूरा शेड्यूल. india tv hindi पर
UPSEE Counselling 2019 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आज (26 जून) से उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए करीब 740 कॉलेजों की एक लाख 40 हजार सीटों पर होने वाली काउंसलिंग चार चरणों में होगी। इस बार छात्रों को सीट छोड़ने पर फीस रिफंड का प्राविधान भी रखा गया है। एकेटीयू का नया सत्र 27 जुलाई से शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : NRC की नई सूची जारी, लिस्ट से बाहर होने वाले लोगों की 'यहां' मिलेगी पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थियों को UPSEE काउंसलिंग 2019 के लिए पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस एक हजार रुपये तय है। इसके बाद अपने दस्तावेज यूपीएसईई की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। काउंसलिंग के दौरान, दस्तावेजों को संबंधित अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा साथ ही अभ्यर्थियों के मोबाइल पर एक मेसेज भेजा जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को अपनी अर्हता के हिसाब से संस्थान और ब्रांच का चयन करना होगा।
कुलपति प्रो विनय पाठक ने बताया कि प्रथम चरण की काउंसलिंग 26 जून से 2 जुलाई तक चलेगी जबकि दूसरे चरण की काउंसिल 8 से 12 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी, तीसरे चरण की काउंसलिंग 20 से 21 जुलाई के मध्य आयोजित होगी जबकि चौथे चरण की काउंसलिंग 26 से 31 जुलाई तक होगी। डीन यूजी प्रो विनीत कंसल ने बताया कि काउंसलिंग में तीसरे चरण तक फीस रिफंड का विकल्प मौजूद रहेगा। जो छात्र काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन रद करना चाहता है तो सीट कन्फर्मेशन फीस में एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज काट कर शुल्क वापस कर दिया जाएगा। राज्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को जारी हुआ था।
एक जून से होगी ऑन स्पॉट काउंसलिंग
प्रो विनीत कंसल ने बताया कि मुख्य काउंसलिंग चार चरणों में आयोजित होगी। इसके बाद भी अगर राजकीय, अनुदानित संस्थानों की सीटें खाली रह जाती है तो उनको स्पॉट राउंड काउंसलिंग से भरा जाएगा। स्पॉट काउंसलिंग दो चरणों में 1 से 14 अगस्त के बीच आयोजित कराई जाएगी।
रजिस्ट्रेशन फीस
प्रो कंसल ने बताया कि काउंसलिंग के प्रत्येक चरण में नए अभ्यर्थी भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। काउंसलिंग में छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एक हजार रूपये निर्धारित की गई है| इसके अलावा सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए सीट कन्फर्मेशन फीस बीस हजार रुपए और एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए बारह हजार रूपए फीस निर्धारित की गई है।
सीट अलॉटमेंट के बाद जमा होगी फीस
सीट अलॉटमेंट होने के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी-एसटी वर्ग को 12 हजार रुपये सीट स्वीकृति फीस जमा करना होगी। साथ ही अगले चरण का फ्रीज या फ्लोट विकल्प भी चुनना होगा।
ये है काउसलिंग का पूरा शिड्यूल
पहला चरण | दूसरा चरण | तीसरा चरण | चौथा चरण |
26 जून से 2 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन | 8 से 2 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन | 20 से 21 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन | 26 जुलाई को सीट एलॉटमेंट |
27 जून से 3 जुलाई तक वैरीफिकेशन | 8 से 13 जुलाई तक वैरीफिकेशन | 21 से 22 जुलाई तक वैरीफिकेशन | 26 से 27 जुलाई तक सीट कंफ्रमेंशन व फीस डिपाजिट |
29 जून से 4 जुलाई च्वाइंस लॉकिंग | 8 से 14 जुलाई च्वाइंस लॉकिंग | 21 से 23 जुलाई च्वाइंस लॉकिंग | 27 से 29 जुलाई के बीच फिजिकल रिपोर्टिंग |
4 जुलाई को सीट एलॉटमेंट | 15 जुलाई को सीट एलॉटमेंट | 23 जुलाई को सीट एलॉटमेंट | --- |
4 से 7 जुलाई तक सीट कंफ्रमेंशन व फीस डिपाजिट | 15 से 19 जुलाई तक सीट कंफ्रमेंशन व फीस डिपाजिट | 23 से 25 जुलाई तक सीट कंफ्रमेंशन व फीस डिपाजिट | --- |
5 से 29 जुलाई के बीच फिजिकल रिपोर्टिंग | 15 से 20 जुलाई तक फीस रिफंड | 23 से 26 जुलाई तक फीस रिफंड | --- |
16 से 29 जुलाई के बीच फिजिकल रिपोर्टिंग | 26 से 29 जुलाई के बीच फिजिकल रिपोर्टिंग | --- |
अंक अपलोड करने का आखिरी मौका आज
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के जिन कॉलेजों ने अब तक विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल और इंटरनल एग्जाम के अंक अपलोड नहीं किए हैं, उनके लिए बुधवार को आखिरी मौका है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं। एकेटीयू को जून के अंत तक बीटेक अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करना है, लेकिन कई कॉलेजों ने विषम सेमेस्टर परीक्षा के प्रैक्टिकल और इंटरनल एग्जाम के अंक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। इससे विद्यार्थियों का रिजल्ट अटक गया है।