लखनऊ: पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर वायरल हो रही है कि यूपी को योगी सरकार ने प्रदेश के विश्वविद्यालों और कॉलेजों में मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया है। सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर यूजर्स द्वारा सकारात्मक और नाकारात्मक दोनों ही तरह का रिएक्शन भी दिया जा रहा है। इस खबर को यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पूरी तरह नाकार दिया है।
उन्होंने कहा कि छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वो अपने मोबाइल फोन को क्लास के दौरान साइलेंट या स्विच ऑफ मो पर रखें, ताकि पढ़ाते समय कोई भी व्यवधान न हो। इस तरह का आदेश पहले से ही मौजूद है। इस खबर को लेकर यूपी के उच्च शिक्षा की निदेशक डॉ वंदना शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह से असत्य है। विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में सेलफोन पर प्रतिबंध लगाने के लिए मेरे कार्यालय द्वारा आज तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
न्यज एजेंसी की तरफ से आई थी ये खबर
एक न्यूज एजेंसी की खबर में भी ये दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्मार्टफोन, मोबाइल पर बैन लगा दिया है। अब यूनिवर्सिटी या कॉलेज में कोई स्टूडेंट मोबाइल और मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। डॉयरेक्टोरेट ऑफ हायर एजुकेशन इन उत्तर प्रदेशन (Directorate of Higher Education in Uttar Pradesh) ने स्मार्टफोन बैन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी कर दिया है। नोटिस की मानें तो राज्य के किसी भी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन लेकर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि यूपी सरकार और प्रशासन ने इस खबर को पूरी तरह से नाकार दिया।
Latest Education News