UP Board Reduced Syllabus 2020-21: शासन ने यूपी बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम 30 फीसदी कम कर दिए हैं। पहले के मुकाबले बचा हुआ 70 फीसदी पाठ्यक्रम तीन भाग में पढ़ाया जाएगा। नियमित कक्षाएं न शुरू हो पाने की समस्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शासन के पास पाठ्यक्रम कम करने का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव पर शासन ने अपनी मुहर लगा दी है। पाठ्यक्रम को 30 फीसदी तक संक्षिप्त किये जाने की घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने 17 जुलाई 2020 को की थी। उसके बाद से ही यूपी बोर्ड रिड्यूस्ड सिलेबस 2020-21 को लेकर छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालयों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।
इस पर विराम लगाते हुए यूपी बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2020-21 (परीक्षा वर्ष 2021) के लिए हाई स्कूल यानि कक्षा 9-10 और इंटरमीडिएट यानि कक्षा 11-12 के लिए संक्षिप्त पाठ्यक्रम को जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड न्यू सिलेबस 2021 को सोमवार, 20 जुलाई 2020 को परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर जारी किया है।छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपी बोर्ड न्यू सिलेबस 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है जिसके अनुसार COVID-19 के कारण, इसके संबद्ध स्कूलों में पढ़ाई बाधित हुई है और जिसके कारण बोर्ड ने पाठ्यक्रम को 30% तक कम करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं का सिलेबस जारी कर दिया है। बोर्ड कुछ समय बाद कक्षा 11 कॉमर्स के विस्तृत पाठ्यक्रम को जल्द ही जारी करेगा।
यूपी बोर्ड से जुड़े लगभग 28,000 स्कूल हैं और COVID -19 के कारण और लॉकडाउन की पढ़ाई बाधित हुई है। हालांकि, यूपी बोर्ड ने सफलतापूर्वक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की हैं और बिना किसी देरी के यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 भी घोषित किया है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020 और उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020 के बारे में बात करते हुए, उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद ने 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक हाई स्कूल (10 वीं) परीक्षाएं आयोजित कीं और 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक इंटरमीडिएट (12 वीं) की परीक्षाएं और यूपी बोर्ड परिणाम 2020 10 वीं और 12 वीं के लिए 27 जून 2020 को जारी किया गया था।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020-21 की तैयारी करने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नये यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम 2020-21 को जानें और तदनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनाएं। यूपी बोर्ड के छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे यूपी बोर्ड परीक्षा 2020-21 की तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों की मदद लें।
Latest Education News