A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज कैबिनेट ने PM रिसर्च फेलोशिप योजना को दी मंजूरी, छात्रों को विदेश जाने का भी मिलेगा मौका

कैबिनेट ने PM रिसर्च फेलोशिप योजना को दी मंजूरी, छात्रों को विदेश जाने का भी मिलेगा मौका

इस योजना पर सात वर्षों की अवधि में 1650 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह योजना 2018-19 से शुरू होगी...

students- India TV Hindi students

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री की रिसर्च फेलो (PMRF) योजना को लागू करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। इसके तहत देश के शीर्ष 3000 बीटेक ग्रेजुएट को आईआईटी और आईआईएससी में पीएचडी की पढ़ाई के लिए अनुदान दिया जाएगा।

मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दी। इसपर सात वर्षों की अवधि में 1650 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह योजना 2018-19 से शुरू होगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा एक फरवरी को संसद में अपने बजट भाषण में की थी।

एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया, ‘‘इस योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ छात्र जिन्होंने आईआईएससी/ आईआईटी/ एनआईटी/आईआईएसईआर/आईआईआईटी से बीटेक या इंटीग्रेटेड एमटेक या विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एमएससी की पढ़ाई पूरी कर ली है या अंतिम वर्ष में हैं उन्हें आईआईटी/आईआईएससी में पीएचडी कार्यक्रम में सीधा दाखिला दिया जाएगा।’’

Latest Education News