A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज UGC ने विशेषज्ञ समिति को विश्वविद्यालय परीक्षाओं को लेकर नए दिशा-निदेर्श जारी करने को कहा

UGC ने विशेषज्ञ समिति को विश्वविद्यालय परीक्षाओं को लेकर नए दिशा-निदेर्श जारी करने को कहा

यूजीसी ने विशेषज्ञ समिति से छात्रों की सेफ्टी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए इंटरमीडिएट और टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों को फिर से जारी करने को कहा है।

UGC to revisit guidelines for intermediate terminal semester examinations- India TV Hindi Image Source : PTI UGC to revisit guidelines for intermediate terminal semester examinations

नई दिल्ली: यूजीसी ने विशेषज्ञ समिति से छात्रों की सेफ्टी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए इंटरमीडिएट और टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों को फिर से जारी करने को कहा है। यूजीसी द्वारा यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के कहने के बाद लिया गया है। 

रमेश पोखरियाल ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था “मैंने  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को सलाह दी है कि पिछले  दिनों उसने परीक्षाओं को आयोजित करने के बारे में जो दिशा निदेर्श जारी किए थे उस पर वह विचार करे।” अब यूजीसी यूनिवर्सिटीज में परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में फिर अपने दिशा-निदेर्शों  में बदलाव कर सकता है। इससे पहले, इसी साल अप्रैल में यूजीसी ने इस संबंध में दिशा-निदेर्श संशोधित किए थे। 

Latest Education News