A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज UGC NET 2018: आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब है अंतिम तारीख

UGC NET 2018: आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब है अंतिम तारीख

इस बार छात्रों को नेट परीक्षा में सिर्फ दो पेपर देने होंगे और ऐसा पहली बार हो रहा है...

online registration- India TV Hindi online registration

नई दिल्ली: यूजीसी की नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 6 मार्च से शुरू हो गई है। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है। उम्मीदवार cbsenet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीबीएससी 8 जुलाई 2018 को नेट परीक्षा का आयोजन करेगा।

बता दें कि इस बार छात्रों को नेट परीक्षा में सिर्फ दो पेपर देने होंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है। अभी तक नेट में तीन पेपर होते थे। इस नई व्यवस्था में पहला पेपर में 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाएंगे जबकि दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे। पहला पेपर एक घंटे का होगा जो सुबह 9.30 शुरू होकर 10.30 बजे चलेगा जबकि दूसरी परीक्षा 11 से 1 बजे तक होगा।

सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा का आवेदन शुल्क 1000 रुपये, ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए 250 रुपये है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। इस बार भी 100 विषयों में यूजीसी नेट देने का मौका मिलेगा।

इस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से मास्टर या इसके समकक्ष किसी डिग्री में 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है। वहीं, ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों को मार्क्स में 5% की छूट दी गई है। ये उम्मीदवार 50% मार्क्स के साथ नेट की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मास्टर्स डिग्री के फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Latest Education News