NIRF Ranking 2020: केंद्र सरकार ने साल 2020 के लिए भारतीय शिक्षण संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क - NIRF) जारी कर दी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आज दोपहर 12.30 बजे एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी की गई। एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 में टॉप कॉलेज बात करें तो दिल्ली के तीन कॉलेज लिस्ट में शामिल है पहले नंबर पर मिरांडा हाउस, नई दिल्ली, दूसरे नंबर पर लेडी श्रीराम कॉलेज वुमन और तीसरे स्थान पर हिंदू कॉलेज है।
NIRF Ranking 2020 ओवरआल रैंकिंग- आईआईटी मद्रास, IISC बेंगलूर, आईआईटी दिल्ली
NIRF Ranking 2020- कॉलेज :
- मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
- लेडी श्रीराम कॉलेज वुमन, नई दिल्ली
- हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
2019 में किसने मारी थी बाजी
पिछले साल की रैंकिंग (2019 NIRF India rankings) में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc Banglore) को बेस्ट यूनिवर्सिटी का खिताब मिला था जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर (IIM Banglore) को मैनेजमेंट कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट माना गया था.
दिल्ली की जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी को इस रैंकिंग में बेस्ट फार्मेसी इंस्टीट्यूट माना गया था, जबकि दिल्ली एम्स मेडिकल इंस्टीट्यूट में नंबर वन पर रहा था. इनके अलावा नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU Banglore) को बेस्ट लॉ इंस्टीट्यूट माना गया था. आर्कीटेक्चर में आईआईटी खड़गपुर को नंबर वन पर रखा गया था.
Latest Education News