A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज ये हैं भारत के Top 10 Law Colleges, जानें क्या है इनकी खास बात!

ये हैं भारत के Top 10 Law Colleges, जानें क्या है इनकी खास बात!

इस कालेज में प्रति 10 छात्र एक शिक्षक है मौजूद...

top 10 law schools of india- India TV Hindi National Law School Of India University

नई दिल्ली : भारत मे कई ऐसे कॉलेज हैं जहां केवल Law की पढ़ाई कराई जाती है। यहां से आप न सिर्फ अच्छी शिक्षा पा सकते हैं, बल्कि अपने करियर की भी अच्छी शुरूआत कर सकते हैं। अगर आप लॉ करना चाहते हैं तो आपको इनके बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। नीचे देश के टॉप 10 लॉ स्कूलों के नाम की सूची, उस कालेज की विशेषता और वोबसाइट दी गई है। आप इन वेबसाइटों पर जाकर कालेज के संबंध में सभी जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

ये हैं देश के प्रमुख लॉ कॉलेज

  1. नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी [National Law School Of India University(NLSIU)], बेंगलुरु
    खासियत- यहां विदेशी युनिवर्सिटीज की मदद से प्रोग्राम चलाए जाते हैं।
    वेबसाइट- www.nls.ac.inNational Law School Of India University
  2. फैकल्‍टी ऑफ लॉ (Faculty of Law), दिल्‍ली विश्वविद्यालय (University of Delhi), दिल्‍ली
    खासियत- यहां लॉ को सोशल लॉ के सामाजिक प्रभाव के साथ मिलाकर पढ़ाया जाता है।
    वेबसाइट- du.ac.infaculty of law, DU
  3. नेशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NALSAR) [National Academy of Legal Studies and Research University (NALSAR)], हैदराबाद
    खासियत- यहां फाइनल ईयर के छात्रों को यह छूट है कि वे अपना कोर्स कार्य खुद डिजाइन कर सकते हैं।
    वेबसाइट- www.nalsar.ac.innalsar university
  4. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Gujarat National Law University), गांधीनगर
    खासियत- यहां प्रॉपर्टी लॉ, इंटरनेट लॉ और बिजनेस मैनेजमेंट के लिए डिप्‍लोमा कार्यक्रम चलाया जाता है।
    वेबसाइट-www.gnlu.ac.ingujarat national law university
  5. सिम्बिओसिस लॉ स्‍कूल (Symbiosis Law School), पुणे
    खासियत- यहां लॉ में मास्टर्स के लिए छह स्‍पेशलाइज्‍ड कोर्स चलाए जाते हैं।
    वेबसाइट- www.symlaw.ac.insymbiosis university
  6. फैकल्‍टी ऑफ लॉ (Faculty of Law), अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University), अलीगढ़=
    खासियत- यहां पिछड़े क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
    वेबसाइट- www.amu.ac.infaculty of law, aligarh muslim university
  7. क्राइस्‍ट कॉलेज ऑफ लॉ (Christ College of Law), बंगलुरु
    खासियत- यहां लॉ में मास्टर्स कर रहे छात्रों के लिए स्‍टूडेंट-टीचर रेशियो 10:1 का है।
    वेबसाइट- christuniversity.in/school-of-lawchrist university
  8. आईएलएस लॉ कॉलेज (ILS Law College), पुणे
    खासियत- यहां हर साल 95 से अधिक भारतीय और विदेशी लॉ जर्नल्‍स सब्‍सक्राइब करते है।
    वेबसाइट- ilslaw.eduils law college
  9. भारती विद्यापीठ न्‍यू लॉ कॉलेज (Bharti Vidyapith New Law College), पुणे
    खासियत- यहां टीचिंग और रिसर्च में सूचना और संवाद तकनीक का प्रयोग होता है।
    वेबसाइट- bharatividyapeeth.edu new law college, bharti vidyapeeth
  10. यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्‍टडीज (University School of Law and Legal Studies), गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी (Guru Gobind Singh Indraprasth University), दिल्‍ली
    खासियत- यहां हर साल 60 छात्रों का दाखिला लिया जाता है।
    वेबसाइट- www.ipu.ac.in/usllsggsipu law faculty

Latest Education News