A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज Jamia Millia Islamia : जामिया मिलिया इस्लामिया की पहल, जानें क्या है 'तालीम-ए-तरक्की'

Jamia Millia Islamia : जामिया मिलिया इस्लामिया की पहल, जानें क्या है 'तालीम-ए-तरक्की'

Jamia Millia Islamia ने तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़त के लिए भारतीय थल सेना के साथ तालीम-ए-तरक्की के तहत एक MoU स्थापित किया

jamia millia islamia, taleem-e-tarakki- India TV Hindi jamia millia islamia

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया ने तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़त के लिए भारतीय थल सेना के साथ तालीम-ए-तरक्की के तहत एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding) स्थापित किया है। इस MOU के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया सेना में भर्ती जवानों को डिस्टेंस माध्यम से CDOL में एक सिटिंग के द्वारा डिग्री और डीप्लोमा करने की इजाज़त देता है। तालीम-ए-तरक्की के अंतर्गत आर्मी के जवानों को ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम के लिए 2 साल और डिप्लोमा डिग्री प्रोग्राम के लिए 1 साल की छूट दी जाती है।

प्रोग्राम और उनकी फीस- 

प्रोग्राम

फीस

BAG/B.Com (बीएजी/बी कॉम) Rs.7,200/-
BBA/BCIBF (बीबीए/बीसीआईबीएफ) Rs.8,800/-
M.A HRM (एमए एचआरएम) Rs.14,000/- 
M.A. English/ Hindi/History/Sociology/Political Science (एमए अंग्रेजी/हिंदी/इतिहास/मनोविज्ञान/राजनीति विज्ञान) Rs.7,800/-
M.Com (एम कॉम) Rs.10,000/-
M.A. Public Administration (एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) Rs.11,000/-
PGDGC (पीजीडीजीसी) Rs.15,500/- 
PGDGI (पीजीडीजीआई) Rs.36,200/- 

योग्यता-

  1. ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का दसवीं पास करने के बाद कम से कम 4 साल भारतीय थल सेना में कार्यरत्त होना अनिवार्य है या 12वीं के बाद कम से कम 2 साल तक भारतीय सेना में होना।
  2. पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदकों का ग्रेजुएशन के बाद कम से कम 2 साल तक भारतीय सेना में कार्यरत्त होना अनिवार्य है।

Admission Process तथा अन्य जानकारियों के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट http://jmi.ac.in/ पर जाएं।

Latest Education News