नई दिल्ली। सुपर-30 कोचिंग के नाम से विख्यात आनंद कुमार सीएससी ई- गवर्नेंस सविर्सिज इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर ग्रामीण छात्रों को आईआईटी- जी जैसी प्रमुख इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिये मात्र एक रुपये की फीस लेकर तैयारी करवायेंगे। ई- गवर्नेंस कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। जाने माने गणितज्ञ आनंद कुमार एक खास तरह का मॉड्यूल आनलाइन तैयार करेंगे जिसके जरिये आर्थिक रूप से कमजोर परिवारां के छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके सहारे ये छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- संयुकत प्रवेश परीक्षा (आईआईटी- जेईई) परीक्षा में बैठ सकेंगे।
सीएससी ई- गवर्नेंस सविर्सिज इंडिया देशभर में करीब तीन लाख साझा सेवा केन्द्रों का संचालन करती है। इन केन्द्रों के जरिये ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में कई तरह की सरकारी सेवायें उपलब्ध कराई जाती हैं। कुमार का कहना है कि वह आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को आईआईटी- जेईई की परीक्षा के लिये तैयार करते हैं। उन्हें एक साल तक रहने की जगह, पढ़ने की सामग्री देते हैं और उनकी माता उनके लिये खाना तैयार करती हैं।
Latest Education News