A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज छात्रों को मिलेंगे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंटर्नशिप के मौके

छात्रों को मिलेंगे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंटर्नशिप के मौके

देशभर के अलग-अलग शहरों में फैले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे।

<p>Students will get internship opportunities in Smart City...- India TV Hindi Image Source : FILE Students will get internship opportunities in Smart City Project

नई दिल्ली। देशभर के अलग-अलग शहरों में फैले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे। केंद्र सरकार की इस योजना को 'ट्यूलिप' नाम दिया गया है। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के साथ एक अहम गठजोड़ किया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर एक इंटर्नशिप कार्यक्रम लाया जा रहा है।

इसमें इंटर्नशिप योजना के जरिए छात्र शहरी प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का अनुभव हासिल कर सकते हैं। साथ ही इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को इस दौरान चीजों को सीखने का रियल टाइम अनुभव भी मिलेगा।"केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी एवं मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुरुवार को संयुक्त रूप से इस इंटर्नशिप कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत करेंगे।

केंद्र सरकार के 2 बड़े मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से जुड़कर अपने प्रोफेशनल कार्यक्षेत्र का विकास कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप योजना के दौरान छात्रों को सीखने, क्षमताओं का विकास करने और बदलाव लाने के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

यह इंटर्नशिप सभी योग्य भारतीय नागरिक के लिए है। इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्टर के अंतर्गत रियल टाइम भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।इससे पहले स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कापोर्रेशन लिमिटेड (जीएससीडीसीएल) ने इंजीनियरिंग व ऑ*टेक्ट के छात्रों को इंटर्नशिप को मौका दिया है। पूर्व में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंटर्नशिप करने वाले छात्रों के लिए स्टायपेंड का ऐलान भी किया गया था।

Latest Education News