A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च में प्रथम व द्वितीय आए केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र

अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च में प्रथम व द्वितीय आए केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र

केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के दो विद्यार्थी पायल व सीताराम गर्ग ने अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च, आईपीएस एकेडमी, इंदौर द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

<p>Students of Central University came first and second in...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Students of Central University came first and second in international research

नई दिल्ली। केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के दो विद्यार्थी पायल व सीताराम गर्ग ने अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च, आईपीएस एकेडमी, इंदौर द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से 223 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रतियोगिता का विषय अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप, रिसर्च प्रोजेक्ट कम्पिटिशन था। प्रारंभिक स्क्रिनिंग के बाद 95 प्रतिभागियों को पहले चरण में और फिर 48 को दूसरे चरण में अपने प्रोजेक्ट के प्रस्तुतिकरण का अवसर मिला।

पायल ने इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार और सीताराम गर्ग ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। पायल और सीताराम दोनों दोनों ही एम.ए. सेमेस्टर चार में अध्ययनरत। कुलपति ने इस उपलब्धि के लिए दोनों विजेता विद्यार्थियों व उनके मार्गदर्शक शिक्षक डॉ. अजित कुमार साहू को बधाई दी। कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा 'हमारी कोशिश है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ विश्व, देश व समाज के हित में उपयोगी शोध की ओर अग्रसर हो और इन विद्यार्थियों की सफलता से साबित होता है कि हम इस दिशा में लगातार बेहतरी को प्राप्त कर रहे हैं।'

विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ. रंजन अनेजा ने कहा, "इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा पायल ने 'ट्रांसमिशन मैकेनिज्म चैनल्स ऑफ मॉनेटरी पॉलिसी इन इंडिया' और सीताराम गर्ग ने 'इफेक्ट ऑफ नॉन-रेनुवेबल एनर्जी कंजम्पशन ऑन सीओटू एमिशंस, इकोनॉमिक ग्रोथ, अर्बनाइजेशन एन्ड डेवेलपमेंट ए सस्टेनेबल आउटलुक इन सार्क नेशंस' विषय पर अपना शोध प्रस्तुत कर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।'
 

Latest Education News