डर और तनाव के बावजूद परीक्षा देने आ रहे हैं छात्र
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद अब शांति का माहौल है।
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद अब शांति का माहौल है। हिंसा के बाद उपजा भय व तनाव यहां अभी भी साफ देखा जा सकता है। इसी डर और तनाव के बीच सोमवार को स्थानीय छात्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए। सोमवार को 12वीं के छात्रों के लिए फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) और दसवीं के लिए संगीत की बोर्ड परीक्षा थी। यहां परीक्षा केंद्रों के बाहर और भीतर हालात शांतिपूर्ण नजर आए।
परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबसे अधिक हिंसा ग्रस्त इलाकों में शुमार जाफराबाद में भी सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गईं। इस दौरान जाफराबाद में बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। जाफराबाद के अलावा मौजपुर, गोकुलपुरी और करावल नगर जैसे इलाकों में भी सोमवार को बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करवाई गईं।
खजूरी खास के सर्वोदय विद्यालय में परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को यहां सुरक्षा इंतजाम में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुलाब का फूल भेंट किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) अशोक कुमार ने कहा, "बच्चों को गुलाब का फूल देने का उद्देश्य उनका आत्मविश्वास बढ़ाना व उनके मन से डर दूर करने का प्रयास है।" वही गोकुलपुरी के सर्वोदय स्कूल में परीक्षा देने आए संदीप ने कहा, "हमने पूरे साल इन परीक्षाओं की तैयारी की है, हालांकि पिछला एक सप्ताह बेहद तनाव भरा भी था। इस दौरान हम ना तो कोचिंग जा सके और ना ही घर पर पढ़ाई का माहौल था। आज बेहद तनाव के बीच हम यह परीक्षा देने आए हैं।"
संदीप की ही तरह एक अन्य छात्रा नूतन ने कहा, "आज परीक्षा केंद्र तक पहुंचना और फिर यहां परीक्षा में शामिल होना बेहद तनावपूर्ण है। हमारी गली में उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग लगाई है और वह मंजर हमें अभी भी डराता है।" नूतन को परीक्षा दिलाने उसके पिता और दो भाई भी परीक्षा केंद्र साथ आए।
सीबीएसई ने रविवार को एक नोटिस के माध्यम से सूचित किया था कि सोमवार से उत्तर पूर्वी दिल्ली के परीक्षा केंद्रों पर तय कार्यक्रम के हिसाब से परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्रों में और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की अपील की थी, ताकि सभी छात्र बिना किसी भय के परीक्षाओं में शामिल हो सकें।
हिंसाग्रस्त उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सभी इलाके में 28 और 29 फरवरी को होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। दिल्ली सरकार के आग्रह पर सीबीएसई ने 26-27 फरवरी को हिंसाग्रस्त इलाकों के 86 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा भी टाल दी थीं। वहीं दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूलों में आयोजित होने वाली गैर बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च तक स्थगित कर दी हैं।