तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा और खेल मंत्री के.ए.सेनगोट्टियान ने शनिवार को कहा कि जून के लिए निर्धारित परीक्षा की तैयारी के सिसिले में निजी स्कूलों को दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष कोचिंग कक्षाएं आयोजित नहीं करनी चाहिए। सेनगोट्टियान ने यहां गोबिचेट्टीपलायम के निकट पत्रकारों से कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ निजी सकूल विशेष कक्षाएं आयोजित कर रहे है। उन्होंने कहा कि ये आयोजित नहीं होनी चाहिए और ऐसा नहीं होने पर शिक्षा विभाग उस स्कूल को सील कर देगा और लाइसेंस रद्द कर देगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा, पेपर मूल्यांकन और परिणामों के प्रकाशन के बाद ही तमिलनाडु के स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी कक्षाओं के लिए नये दाखिले होने चाहिए।
Latest Education News