नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। इसी बीच जेएनयू के कुलसचिव ने उन छात्रों के लिए नोटिस जारी किया है जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और बाक़ी लोगों की सुरक्षा को ख़तरा पहुँचा रहे हैं। उन्होने कहा है कि ''यह बहुत ही असुरक्षित और दुस्साहसी है कि कुछ जेएनयू छात्रों को बार-बार सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए देखा गया है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और बाकी जेएनयू कैंपस के लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं । उन सभी छात्रों को अगाह किया जाता है कि इस तरह की हरकतें न दोहराए वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी''
Latest Education News