औरंगाबाद। कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहयोग देने के मकसद से महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की एक सेवानिवृत्त महिला शिक्षक ने अपनी मार्च महीने की पेंशन 32,500 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दी। माधवी बिंदू ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी उदय चौधरी को एक चेक सौंपा। उन्होंने कहा, '' सातवें वेतन आयोग के तहत यह मेरी पहली संशोधित पेंशन है। मैंने और मेरे पति ने इस राशि को दान देने का फैसला किया, क्योंकि इस समय कोरोना वायरस महमारी से निपटना सबसे महत्वपूर्ण काम है।
Latest Education News