जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि सीनियर सैकंडरी के विज्ञान विषयों का परीक्षा परिणाम 8 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित होगा। और यह रिजल्ट राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में घोषित किया जाएगा। इसके बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइस www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
राज्य में इस साल विज्ञान वर्ग में 2 लाख 39 हजार 800 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 5 मार्च 2020 को शुरु हुई थी जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद बोर्ड ने बाकी बची परिक्षाओं का आयोजन 18-19 जून को कराया था जिसके बाद अब इसके परिक्षा परिणाम घोषित किए जा रहे है।
Latest Education News