नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जारी लॉकडाउन के बीच पंजाब सरकार ने 15 मई से 15 जून तक राज्य के सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। राज्य के उच्च शिक्षा और भाषा मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार, चालू समेस्टर/क्लास का तकरीबन 80 प्रतिशत सिलेबस पूरा हो चुका है और बचा सिलेबस पूरा करने के लिए अध्यापक विद्यार्थियों की हर संभव मदद कर रहे हैं।
Latest Education News