हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 6799 पीटीए शिक्षकों के बारे में राज्य सरकार ने फैसला ले लिया है। गुरुवार को हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में सभी पीटीए शिक्षओं को नियमित करने का फैसला किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही पीटीए, पीएटी और पैरा टीचर्स के हक में फैसला सुना दिया है और उनको नौकरी में पक्का करने की राह अब आसान हो गई है। हिमाचल सरकार हालांकि पहले ही पीटीए शिक्षओं को नियमित अध्यापकों की तरह वेतन दे रही है लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला होने की वजह से उन्हें नियमित नहीं किया गया था। इसमें 6799 पीटीए, 3400 पैट और 2700 पैरा शिक्षक शामिल हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट के इस फैसले ही जानकारी दी।
Latest Education News