Nursery admission 2020: आज जारी होगी नर्सरी दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट, कल से नर्सरी EWS रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी शुरू
दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज यानी 24 जनवरी 2020 को जारी होने की उम्मीद है। शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, स्कूलों को वेटिंग लिस्ट भी निकालनी होगी।
नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज यानी 24 जनवरी 2020 को जारी होने की उम्मीद है। शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, स्कूलों को वेटिंग लिस्ट भी निकालनी होगी। दूसरी लिस्ट 12 फरवरी, 2020 को जारी की जाएगी। गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन और कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 को बंद कर दी जाएगी।
नर्सरी प्रवेश 2020 सीटें
प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और/या क्लास- I स्तर के बच्चों को दाखिला देने वाले सभी निजी गैर-मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या ईडब्ल्यूएस, वंचित समूह या डीजी श्रेणी के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित होंगी।
नर्सरी प्रवेश 2020: जरूरी दस्तावेज और फीस आवंटन
पहली लिस्ट जारी होने के बाद, अभिभावकों को स्कूलों द्वारा निर्धारित तारीखों के साथ दस्तावेजों के साथ शुल्क जमा करना होगा। कुछ मामलों में, माता-पिता को आवेदन पत्र जमा करने के दौरान ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड-कॉपी या स्कूल से प्राप्त पर्ची, आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी। माता-पिता को सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज ले जाने होंगे।
नर्सरी दाखिला विशेषज्ञों की सलाह है कि वह पहली सूची में जहां नाम आए, वहीं सीट अवश्य पक्की कर लें। किसी दूसरे स्कूल में नाम पक्का होने पर ही पहली सीट को छेड़ें। गौरतलब है कि कई स्कूल पहले से ही पहली लिस्ट जारी कर चुके हैं। कई स्कूल फोन करके पैरेंट्स को जल्द से जल्द फीस भरने का दवाब बना रहे हैं। कई स्कूलों ने ड्रॉ करवा लिया है।
इसका रखें ध्यान
सभी जरूरी दस्तावेज जैसे अभिभावक के नाम का राशन कार्ड, बच्चे व अभिभावक के नाम का मूल निवासी प्रमाणपत्र, अभिभावक का वोटर कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल व बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र के साथ-साथ हो सके तो पासपोर्ट जरूर साथ में रखें। जन्म प्रमाणपत्र की एक से अधिक कॉपी अपने साथ रखें। बता दें कि दाखिले के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। किसी भी प्रकार से फीस का भुगतान न करें, लेकिन फीस रसीद की जरूर लें। बच्चे व माता-पिता की अतिरिक्त फोटो अवश्य रखें।
कल से शुरू होगी नर्सरी ईडब्ल्यूएस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के प्राइवेट स्कूल्स में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत होने वाली दाखिला प्रक्रिया का नोटिस जारी कर दिया है। 25 जनवरी से दिल्ली में ई़डब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है वहीं आवेदन की अंतिम तारीख आज यानी 24 फरवरी 2020 है। इसका पहला ड्रा 29 फरवरी को होगा। बता दें कि इस बार दिल्ली में विधानसभा चुनावों के कारण ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में देरी हुई है। ध्यान रहे कि ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटिगरी के तहत आवेदन की प्रक्रिया केवल दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट edudel.nic.in पर ही होगी। अभिभावकों को किसी भी स्कूल में ऑफलाइन आवेदन की जरूरत नहीं होगी। इसका ड्रा रिजल्ट भी दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत आयु सीमा
क्लास | 31/3/2020 को आयु |
प्री स्कूल/नर्सरी | 3 से 5 वर्ष |
प्री प्राइमरी/केजी | 4 से 6 वर्ष |
कक्षा 1 | 5 से 7वर्ष |
नोट- दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन के लिए यहां