A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज KVS Admission 2020: पहली कक्षा में एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालयों में शुरू हुई रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

KVS Admission 2020: पहली कक्षा में एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालयों में शुरू हुई रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आधिकारिक पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है।

<p>KVS Admission 2020:</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO KVS Admission 2020:

KVS Admission 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन  (KVS) ने पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आधिकारिक पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। जो पैरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन / आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति देखते हुए पैरेंट्स को स्कूल विजिट करने से मना किया गया है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) के एडमिशन संबंधी जारी किए गए नोटिस में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम समयसीमा भी निर्धारित की गई है. इसके तहत पेरेंट्स एडमिशन के लिए 7 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. नोटिस के अनुसार, एकेडमिक सत्र 2020-21 के लिए केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई सुबह 10 बजे से शुरू होंगे

 

Latest Education News