A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज देश के 2 लाख स्कूलों में हैं किचन गार्डन : निशंक

देश के 2 लाख स्कूलों में हैं किचन गार्डन : निशंक

देशभर के स्कूली छात्रों को पौष्टिक भोजन के प्रति अब पहले के मुकाबले और अधिक जागरूक बनाने का अभियान चलाया जा रहा है।

<p>kitchen gardens are in 2 lakh schools in the country</p>- India TV Hindi Image Source : PTI kitchen gardens are in 2 lakh schools in the country

नई दिल्ली।  देशभर के स्कूली छात्रों को पौष्टिक भोजन के प्रति अब पहले के मुकाबले और अधिक जागरूक बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूकता को देखते हुए ही देशभर में 2 लाख 40 हजार से अधिक विद्यालयों में किचन गार्डन भी स्थापित किए गए हैं। अलग-अलग राज्यों में बनाए गए इन किचन गार्डन में पौष्टिक सब्जियां उगाई जा रही हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा, "देशभर के दो लाख 43 हजार विद्यालयों में किचन गार्डन बनाए जा चुके हैं। बीते वर्ष तक एक लाख 56 हजार स्कूलों में किचन गार्डन बनाए थे।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पौष्टिक भोजन को लेकर छात्रों की जानकारी बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही इसके माध्यम से छात्रों को पर्यावरण के प्रति अधिक सचेत किया जा सकता है।"उन्होंने कहा, "पौष्टिक आहार और पौष्टिक सब्जियां प्रदान करने वाले किचन गार्डन के संदर्भ में दिशानिर्देश बनाए गए हैं। ये दिशानिर्देश सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किए जा चुके हैं।" कई स्कूलों में उगाई जाने वाली सब्जियों का इस्तेमाल स्कूल में दिए जाने वाली मिड-डे मील में भी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली एवं देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पौष्टिक भोजन लेने का परामर्श दिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, पौष्टिक भोजन लेने से शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है, जिससे हमारा शरीर जल्दी संक्रमित नहीं होता है। शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने में विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों एवं हरी सब्जियों की भी मुख्य भूमिका है। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, विभिन्न विद्यालयों में स्थापित किए गए किचन गार्डन में विभिन्न प्रकार की सब्जियों एवं वनस्पतियों के पौष्टिक गुणों से छात्रों को नियमित तौर पर अवगत कराया जा रहा है। सब्जियों की पौष्टिक क्षमता से अवगत होने पर छात्रों की रुचि पौष्टिक आहार के प्रति बढ़ जाती है।

Latest Education News