नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों के प्राइवेट स्कूल बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं लेकिन कर्नाटक सरकार ने इस बारे में बड़ा फैसला लिया है, राज्य सरकार ने LKG से लेकर कक्षा सातवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लॉस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पहले 5वीं तक के लिए दिया था आदेश
आपको बता दें कि कर्नाटक सरकार ने पहले अपने आदेश में कहा था कि 5 वीं तक कि सभी ऑनलाइन क्लासेस को बंद कर दिया था लेकिन बाद में कर्नाटक सरकार ने अपने इस फैसले में कुछ बदलाव करते हुए कहा कि अब ये आदेश 7वीं कक्षा तक लागू किया जाएगा।
Latest Education News