A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज आईआईटी की टीम ने स्वास्थ्य की निगरानी करने वाली सेंसर शीट विकसित की

आईआईटी की टीम ने स्वास्थ्य की निगरानी करने वाली सेंसर शीट विकसित की

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की टीम ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से चलने वाली एक ‘सेंसर शीट’ विकसित की है

<p>iit team developed health monitoring sensor sheet</p>- India TV Hindi iit team developed health monitoring sensor sheet

नयी दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की टीम ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से चलने वाली एक ‘सेंसर शीट’ विकसित की है जिसे गद्दे के नीचे रखने पर यह दिल की सेहत, श्वसन, नींद और तनाव जैसे संकेतकों का पता लगा सकती है। यह उपकरण बैलिस्टोकार्डियोग्राफी (बीसीजी) प्रौद्योगिकी पर काम करता है जिसमें हृदय की गति मापी जाती है। बीसीजी का इस्तेमाल श्वसन और खर्राटों का पता लगाने के लिए भी किया जा सकता है।

आईआईटी, बम्बई के मुदित दंडवते ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह उपकरण स्वास्थ्य निगरानी करने वाला एक निजी स्वास्थ्य सहायक है।’’ मुदित ने कहा, ‘‘यह एक पतली सेंसर शीट है।गद्दे के नीचे रखने पर यह हृदय स्वास्थ्य, श्वसन, नींद, तनाव पर सटीकता के साथ नजर रखती है।’’ यह उपकरण कृत्रिम बुद्धिमत्ता इंजन से लैस है जो किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य में जोखिम का विश्लेषण करता है और स्वास्थ्य खराब होने के किन्हीं भी प्रारंभिक संकेतों को पकड़ लेता है। इसे विकसित करने की परियोजना से जुड़े एवं आईआईटी इंदौर के पूर्व छात्र गौरव परचानी ने पीटीआई को बताया कि इस उपकरण ने स्वास्थ्य खराब होने की भविष्यवाणी लक्षण सामने आने से भी पहले कर दी, जिसमें बुखार से लेकर हृदय से जुड़ी परेशानी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसे ‘डोजी’ नाम दिया गया है जो 18 इंच तक के सभी गद्दों के लिए काम कर सकता है। यह तब भी काम कर सकता है जब गद्दे पर कई लोग हों। टीम ने कहा कि उपकरण की कीमत 7200 रुपये रखी गई है।

 

Latest Education News