आईआईटी खड़गपुर किफायती और स्वदेश निर्मित चिकित्सा उपकरणों के मामले में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए ‘चिकित्सा उपकरण और निदानों पर उत्कृष्टता केंद्र’ खोलने जा रहा है। संस्थान के एक बयान के अनुसार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने केंद्र खोलने के आईआईटी खड़गपुर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और इस काम के लिए 20 करोड़ रुपये चिह्नित किये हैं। आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वी के तिवारी ने कहा, ‘‘हम इस जिम्मेदारी को देने के साथ साथ, हम पर भरोसा जताने के लिए आईसीएमआर का शुक्रिया अदा करते हैं।’’ इस उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य एक समयसीमा में ऐसी प्रौद्योगिकियां विकसित करना होगा जिन्हें बाजार में बेचा जा सके।
Latest Education News