नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्नातक के जिन छात्रों की उच्च शिक्षा या रोजगार की योजना बाधित हो गई है, उनके लिए आईआईटी, गांधीनगर ने एक साल का स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम शुरु किया है। स्नातकोत्तर डिप्लोमा बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, अर्थ सिस्टम साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग में दिया जाएगा जो छात्रों को एमटेक में पार्श्व प्रवेश लेने के सक्षम बनाएगा।
आईआईटी गांधीनगर के निदेशक सुधीर जैन ने कहा, '' स्नातकोत्तर डिप्लोमा और रिसर्च और लीडरशिप फेलोशिप को हमारे कुछ प्रतिभाशाली छात्रों के लिए शुरु किया गया है, जिनकी उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए स्नातकोत्तर योजनाएं कोविड-19 महामारी से बाधित हो सकती हैं।'' उन्होंने कहा,“इस महामारी के कारण जब तक वे सभी छात्र आगे नहीं बढ़ पाते ये अवसर उन्हें अपनी शिक्षा जारी या अनुसंधान जारी रखने तथा नेतृत्व कौशल विकसित करने में सक्षम बनाएंगे।’’ उनहोंने कहा, “इस डिप्लोमा का पाठ्यक्रम एमटेक की तरह होगा लेकिन इसमें किसी अनुसंधान-कार्य या अनुसंधान की आवश्यकता नहीं होगी। ’’
Latest Education News