A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज QS 2021: IIT Bombay है भारत की टॉप यूनिवर्सिटी लेकिन दुनिया की टॉप 150 में शामिल नहीं

QS 2021: IIT Bombay है भारत की टॉप यूनिवर्सिटी लेकिन दुनिया की टॉप 150 में शामिल नहीं

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 की लिस्ट जारी हो गई है और इस लिस्ट में भारत की टॉप यूनिवर्सिटी भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मुंबई (IIT Bombay) को चुना गया है।

QS 2021: IIT Bombay है भारत की टॉप यूनिवर्सिटी लेकिन दुनिया की टॉप 150 में शामिल नहीं- India TV Hindi Image Source : IIT BOMBAY QS 2021: IIT Bombay है भारत की टॉप यूनिवर्सिटी लेकिन दुनिया की टॉप 150 में शामिल नहीं

नई दिल्ली: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 की लिस्ट जारी हो गई है और इस लिस्ट में भारत की टॉप यूनिवर्सिटी भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मुंबई (IIT Bombay) को चुना गया है। हालांकि, भारत की नंबर वन यूनिवर्सिटी होने के बावजूद IIT Bombay दुनिया के टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में भी शामिल नहीं है। 

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT Bombay 172वें स्थान पर है। टॉप 200 यूनिवर्सिटीज में IIT Bombay के अलावा 185वें स्थान पर भारतीय विज्ञान संस्थान (IIS) है और 193वें नंबर पर IIT Delhi है। दुनिया के टॉप 1000 संस्थानों में भारत के 21 संस्थानों को जगह दी गई है।

क्यूएस वर्ल्ड युनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में पहले स्थान पर अमेरिकी विश्वविद्यालय मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) बना हुआ है। दूसरे नंबर पर अमेरिकी विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड और तीसरे नंबर पर भी अमेरिकी विश्वविद्यालय हॉवर्ड युनिवर्सिटी है। 

दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी में 4 अमेरिका से हैं। चौथे नंबर पर कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और पांचवें पर ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी है। वहीं, एशिया की कुल 26 यूनिवर्सिटीज को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में रखा है।

भारत के पड़ोसी देश चीन की 51 और पाकिस्तान की 7 यूनिवर्सिटीज को टॉप 1000 संस्थानों में रखा गया है। क्यूएस वर्ल्ड युनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के मुकाबित, पाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद की NUST है, जिसे दुनिया की टॉप 1000 यूनिवर्सिटीज में 355वां स्थान मिला है।

Latest Education News