IGNOU: कोरोना वायरस के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं, वहीं इस महामारी के चलते ऑनलाइन स्टडी को काफी बढ़ावा मिला है। इसी को लेकर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) यानी इग्नू (IGNOU) ने अब 10 नए ऑनलाइन कोर्स (Online Course) में एडमिशन शुरू कर दिए हैं। इस तरह अब इग्नू द्वारा कराए जा रहे ऑनलाइन कोर्से की संख्या 13 हो गई है।
इन कोर्सेज में एग्रीकल्चर, लाइब्रेरी और इंफोर्मेशन साइंस, सोश्योलॉजी, लॉ, टूरिज्म, भाषा, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और इवेंट मैनेजमेंट के कोर्स शामिल हैं। ये प्रोग्राम e-Vidya Bharti टेली एजुकेशन प्लेटफॉर्म में उपलब्ध होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को इग्नू के ऑनलाइन पोर्टल iop.ignouonline.ac.in पर और समर्थ पोर्टल ignouiop.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register पर रजिस्टर करना होगा। स्वंय कोर्सेज के लिए उम्मीदवारों को स्वंय पोर्टल पर swayam.gov.in/ignou पर रजिस्टर करना होगा।
Latest Education News