A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने CBSE, NTA अधिकारियों के साथ वर्तमान शिक्षा पर की रिव्यू मीटिंग

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने CBSE, NTA अधिकारियों के साथ वर्तमान शिक्षा पर की रिव्यू मीटिंग

कोरोनावायस के चलते अभिवानक और छात्र लगातर बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

<p>hrd minister ramesh pokhriyal holds review meeting with...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE hrd minister ramesh pokhriyal holds review meeting with cbse, nta officials

नई दिल्ली। कोरोनावायस के चलते अभिवानक और छात्र लगातर बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल k निशंक ’ने शिक्षा विभाग, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान राज्यों से चर्चा करने के बाद अनलॉक 1 के दूसरे चरण में खोले जाएंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल k निशंक ’ने स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की सचिव अनीता करवाल, CBSE के अध्यक्ष मनोज आहूजा और NTA के महानिदेशक विनीत जोशी के साथ मुलाकात की। इसकी जानकारी एचआरडी मंत्री ने बैठक के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट की है।

Latest Education News